Dyspepsia
27-08-2021 05:02:00 eHakimJi Team

अपक्व आँव व अपचन आदि विकार
आँत की सूजन, पेट में होने वाली ऐठन, जलन, दस्त लगातार होना, वनज कम होना आँव के लक्षण हैं। गर्भ निरोधक गोलियाँ का इस्तेमाल, खाने पीने मंे अनियमतता और स्मोकिंग भी आँव की वजह बन सकते हैं ।
घरेलू उपचार
भोजन में कच्चा केला, भुना हुआ या पका केला, आलू भुना हुआ, कच्चा बेल भुना हुआ या पका बेल, मट्ठे का सेवन लाभकारी है। मठ्ठे को दिन मे कई बार लेना चाहिए।
पथ्य
गेहूँ, चावल, बाजरा, मूँग, को समान मात्रा में मिलाकर बना हुआ दलिया, मठ्ठा, बेलफल, बेल का शरबत, दही, मूँग की दाल, लौकी, तोराई, टिण्डा।
अपथ्य
पुडी, कचैडी, समोसा, पेटीज, विभिन्न प्रकार के उड़द व चना, अचार, अधिक, नमक मिर्च मसाला वाला भोजन, अचार, दूध, रबडी, दुध की बर्फी, टमाटर, आलू व कोल्ड ड्रिगं का परहेज रखें।